बिहार भूमि ऑनलाइन (Bihar Bhumi Online) पोर्टल जिसे भूलेख बिहार भी कहा जाता है, Bihar Goverment के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा विकसित एक Digital Platform है। इस Portal के माध्यम से राज्य के नागरिक को बिहार भूमि से जुड़ी सभी सेवाएँ जैसे – दाखिल ख़ारिज (Mutation),एल० पी० सी० ऑनलाइन आवेदन,जमाबंदी पंजी-2,भू-नक्शा, भू-लगान, खाता खेसरा से भूमि पंजी देखना,भूमि जानकारी बिहार जैसे सेवाओं का लाभ ऑनलाइन उठा सकते हैं, वह भी बिना किसी दफ्तर जाए, घर बैठे।